
तेलुगु स्टार तेजा सज्जा की फैंटेसी एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘मिराय’ 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से ही इसे दर्शकों और समीक्षकों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। शुरुआती तीन दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन दर्ज किया, लेकिन पहले सोमवार को इसकी कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई। अब चौथे दिन के कलेक्शन सामने आ गए हैं, जो अब तक का सबसे कम आंकड़ा साबित हुए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘मिराय’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को लगभग 6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन बढ़कर 50.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने पहले दिन 13 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग की थी, दूसरे दिन इसकी कमाई 15 करोड़ रुपये रही, जबकि तीसरे दिन यह आंकड़ा 16.6 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।
पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले बनी ‘मिराय’ की कहानी एक युवा योद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे उन 9 पवित्र शास्त्रों की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है, जिनमें मनुष्यों को देवत्व प्रदान करने की शक्ति निहित है। इस फिल्म का निर्देशन कार्तिक गट्टामनेनी ने किया है। इसमें मांचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जयराम, जगपति बाबू, राजेंद्रनाथ जुत्शी, पवन चोपड़ा और तनजा केलर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
