HimachalPradesh

अपडेट: मंडी के निहरी-ब्रगटा गांव में मकान पर मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत, दो लोग किए रेस्क्यू

मलबे से निकाला गया महिला का शव और घटना स्थल की ओर नंगे पावं रवाना होते हुए उपायुक्त।

मंडी, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोमवार बीती रात हुई भारी बारिश से मंडी जिला की निहरी उप तहसील के सोझा-ब्रगटा गांव में एक आवासीय मकान पर भूमि धंसाव का मलबा गिरने से तीन लोगों की दब कर मौत हो गई। जबकि दो लोगों को रेस्क्यू कर जिंदा निकाला गया। इस हादसे में मारे गए तीनों लोगों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और एसडीएम सुंदरनगर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

हालांकि, रास्ते में भूस्खलन की वजह से सड़क में मलबा भर गया है। जिसकी वजह से उपायुक्त को पैदल सफर करना पड़ा। इस दौरान मलबे में उनके जूते फंस गए, लेकिन वे नंगे पावं ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

मंडी जिला की निहरी तहसील की बोई पंचायत के ब्रगटा गांव में सोमवार देर रात भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने तीन जिंदगियां लील लीं। मकान पर गिरी विशालकाय चट्टानों और मलबे में दबे परिवार के तीनों सदस्यों के शव मंगलवार सुबह बरामद कर लिए गए हैं। मृतकों में दो महिलाएं और आठ माह का मासूम बच्चा शामिल है।

घटना की जानकारी मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने तीनों की मौत की पुष्टि की है।

उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी कहा कि लगातार बारिश के चलते इलाके में कई जगह भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की सूचना मिल रही है। प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवार को तुरंत राहत सामग्री और अस्थायी आवास की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को गंभीरता से लें और संवेदनशील क्षेत्रों से फिलहाल दूर रहें। बताया जा रहा है कि जिस समय हादसा हुआ, परिवार गहरी नींद में था और देखते ही देखते पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने में पुलिस की मदद की। फिलहाल क्षेत्र में लगातार बारिश जारी है जिससे राहत कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top