
रायपुर 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज मंगलवार से तीन दिवसीय दाैरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैे। पायलट ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान के जरिए प्रदेश के रायगढ़ जिला से भिलाई तक कांग्रेसियों के साथ पदयात्रा करेंगे।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज शाम 4 बजे झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ पहुंचेंगे। रायगढ़ में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान एवं पदयात्रा’ में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 5.30 बजे रायगढ़ से कोरबा के लिये रवाना होंगे। शाम 7.30 बजे कोरबा में रैली एवं हस्ताक्षर अभियान में शामिल होंगे।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
