कोलकाता, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कोलकाता के न्यूटाउन में सोमवार शाम इको पार्क के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 55 वर्षीय साइकिल चालक हरिचरण दास की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार युवक और पीछे बैठी दो युवतियां घायल हुए। इनमें बाइक चालक और एक युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि एक ही बाइक पर तीन लोग सवार थे। बाइक युवक चला रहा था और उसके पीछे दो युवतियां बैठी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। बाइक आकांक्षा मोड़ की ओर से विश्वबंगला गेट की तरफ जा रही थी। उसी समय हरिचरण दास अपनी साइकिल से सर्विस रोड से गुजर रहे थे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी सड़क पर गिर पड़े।
आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर वीआईपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हरिचरण दास को मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक की हालत फिलहाल नाज़ुक है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक पर बैठी युवतियां मोबाइल से वीडियो बना रही थीं, शायद सोशल मीडिया रील्स शूट कर रही थीं। हालांकि पुलिस ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो हफ्तों में विश्वबंगला गेट इलाके में यह तीसरी मौत है। गत 2 सितंबर की रात को यहां एक वृद्ध की बाइक दुर्घटना में मौत हुई थी। उसके बाद 4 सितंबर को विश्वबंगला गेट के सामने एक आईटी कर्मचारी की सरकारी बस की टक्कर से मौत हो गई थी, जब वे स्कूटी से दफ़्तर जा रहे थे।
हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने 6 सितंबर को न्यूटाउन ट्रैफिक गार्ड दफ़्तर में बस चालकों, कंडक्टरों और कैब चालकों के साथ बैठक की थी। उन्हें गति नियंत्रित करने, आपसी रेस से बचने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई थी। साथ ही बस चालकों को केवल निर्धारित स्टॉपेज से ही यात्रियों को चढ़ाने-उतारने की सलाह दी गई थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ बैठक करने से काम नहीं चलेगा। वाहन चालकों को और अधिक जागरूक करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
