
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
दांतों के डॉक्टरों के पंजीकरण से लेकर पेशा नियमों और मानकों के साथ दंत चिकित्सा शिक्षा को विनियमित करने वाली दिल्ली डेंटल काउंसिल (डीडीसी) के कार्यालय का स्थानांतरण हो गया है। अब डीडीसी के पदाधिकारी मेटकॉफ हाउस या विकास भवन की जगह मौलाना आजाद दंत चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एमएआईडीएस) के भवन परिसर में बैठेंगे।
डीडीसी के प्रभारी रजिस्ट्रार डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली सरकार ने दंत चिकित्सकों की सुविधा के लिए डीडीसी का दफ्तर एमएआईडीएस में स्थानांतरित कर दिया है। इसके लिए अस्पताल के मुख्य भवन का सातवां तल नए सिरे से विकसित किया गया है। इसमें चेयरमैन सहित तमाम संवैधानिक पदाधिकारियों के कार्यालय बनाए गए हैं जो डीडीसी में पंजीकृत करीब 2200 दंत चिकित्सकों की नीतिगत समस्याओं का समाधान करेंगे।
डॉ. ज्ञानेंद्र के मुताबिक दिल्ली डेंटल काउंसिल का मुख्य काम दंत चिकित्सक अधिनियम 1948 के तहत दिल्ली में दंत चिकित्सकों, डेंटल हाइजीनिस्ट और डेंटल मैकेनिक्स को पंजीकृत करना है, ताकि वे प्रभावी ढंग से अभ्यास कर सकें। साथ ही रोगी को सही और सुरक्षित उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नया कार्यालय आगामी नवरात्रि महोत्सव के पहले दिन यानि 23 सितम्बर को शुरू हो जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
