Delhi

लिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने ज्वेलर के कारखाने से एक करोड़ 40 लाख लूटे

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । शाहदरा जिले के फर्श बाजार स्थित छोटा बाजार इलाके में सोमवार दोपहर पुलिसकर्मी बनकर आए बदमाशों ने ज्वेलर के कारखाने से एक करोड़ 40 लाख का सोना और 20 लाख रुपये कैश लूट लिए। आरोपित चेकिंग के बहाने कारखाने में घुसे। बदमाश ने कारखाने में चोरी का सोना गलाने की बात कर कर्मचारियों को पीटा।

बाद में वह सोना और कैश लेकर जाते समय थाने आने की बात कर निकल गए। कर्मचारियों ने अपने मालिक को सारी बताई। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। फर्श बाजार थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है। शुरुआती जांच के बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि वारदात में ज्वेलर के किसी करीबी का हाथ हो सकता है। पुलिस वारदात के समय वहां मौजूद कर्मचारियों के बयान दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 2.50 बजे पीड़ित शंकर पुजारी नामक ज्वेलर ने पीसीआर कॉल कर टीम को सूचना दी। पीड़ित ने बताया कि वह मेम वाली गली में पहली मंजिल पर अपना सोना-चांदी पिघलाने का काम करते हैं। सोना-चांदी गलाने के बाद इससे जेवरात बनाए जाते हैं।

गली में ज्यादातर लोगों का यही काम है। सोमवार दोपहर के समय कारखाने में इनके तीन कर्मचारी विक्रम, जीवन और विकास के अलावा शंकर के भाई शंभू मौजूद थे।उ दोपहर करीब 1.50 बजे शंभू खाना खाने घर चले गए। कारखाने में तीनों कर्मचारी ही मौजूद थे। इस बीच दो बदमाश खुद को पुलिसकर्मी बताकर अंदर घुस गए।

आते ही दोनों ने कर्मचारियों को धमकाना शुरू कर दिया। खुद को पुलिसकर्मी बताकर आरोपहज चोरी का माल पिघलाने की बात करने लगे। कर्मचारियों ने चोरी का माल होने की बात से इंकार किया तो आरोपित उनके साथ मारपीट की। बाद में आरोपित चेकिंग की बात कर तलाशी लेने लगे। आरोपिताें ने कारखाने से 1400 ग्रााम सोना एक बैग में डाला। बाद में वहां रखे 20 लाख रुपये भी इन लोगोंं ने अपने बैग में डाल लिए। इसके बाद आरोपित थाने आने की बात कर चले गए।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top