Jharkhand

तुलसी पटेल की टीम ने फोन और व्यक्तिगत संपर्क कर मांगा समर्थन

अभियान में शामिल तुलसी टीम के प्रत्याशी और अन्य लोग

रांची, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । चेंबर चुनाव को लेकर टीम तुलसी पटेल ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत सोमवार को उम्मीदवारों ने बारिश के बावजूद फोन और व्यक्तिगत संपर्क साधकर सदस्यों से जीत का समर्थन मांगा। साथ ही बैठक कर आगामी दिनों के प्रचार अभियान की रणनीति तय की गई। अधिक से अधिक सदस्यों तक पहुंचने पर जोर दिया गया। मौके पर टीम लीडर तुलसी पटेल ने कहा कि चैंबर का चुनाव केवल प्रतिनिधित्व का नहीं बल्कि व्यवसायियों की आवाज़ बुलंद करने का माध्यम है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी टीम व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान, पारदर्शी संचालन और युवाओं को नेतृत्व में स्थान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

पटेल ने कहा कि सदस्यों का लगातार मिल रहा समर्थन हमारा हौसला और बढ़ा रहा है। हम सब मिलकर एक मजबूत, जवाबदेह और सक्रिय नेतृत्व देंगे।

मौके पर तुलसी पटेल, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, दीनदयाल वर्णवाल, अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विमल फोगला, अरुण भरतीया, नवीन गाड़ोदिया, मनोज मिश्रा सहित कई प्रमुख सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top