Jharkhand

टीम आदित्य मल्होत्रा ने अभियान चलाकर की पदयात्रा

जनसंपर्क अभियान में तुलसी टीम

रांची, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । चैंबर चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा ने प्रचार अभियान की तेज कर दी है। सोमवार को बारिश में भी मेन रोड में पदयात्रा की और सदस्यों से मुलाकात कर वोट देने का आग्रह किया।

टीम के सदस्यों ने जीईएल चर्च और सैनिक मार्केट का दौरा किया। सदस्यों से मिलकर टीम के सदस्यों की जानकारी दी और अपना विजन भी साझा किया।

उम्मीदवारों ने भी सदस्यों की समस्याओं को सुना और जल्द ही इसका हल निकालने का आश्वासन दिया। टीम के सदस्यों ने बिग शॉप, कावेरी रेस्टोरेंट, कुलदीप संस एंड ज्वेलर्स, कमालिया सेल्स, मां गायत्री ज्वेलर्स, उर्वशी ड्रेसेस, ज्वेल्स इंडिया सहित कई प्रतिष्ठानों का दौरा किया।

मौके पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा ने अपनी प्राथमिकता को गिनाते हुए कहा कि उनकी टीम व्यापारियों की हर स्तर की चुनौतियों को समझती है और चुनाव जीतने के बाद उनका हर निर्णय सदस्य हित में पारदर्शिता और सहभागिता के साथ लिया जाएगा।

टीम के इस पदयात्रा अभियान में व्यापारियों का उत्साह और समर्थन देखने लायक रहा।

पदयात्रा के दौरान रौशन लाल भाटिया, सोनी मेहता, संतोष जैन, संदीप गाड़ोदिया, राजेंद सिंह, संजीव तुलस्यान आदि से भी मुलाकात की। पदयात्रा में आदित्य मल्होत्रा, नवजोत अलंग रूबल, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, मनीष सराफ सहित अन्य सदस्य भी शामिल थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top