
रांची, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा दरगाह पहुंचे। मुख्यमंत्री ने वहां परंपरा के अनुरूप चादरपोशी कर समस्त राज्य वासियों के लिए सुख, समृद्धि, अमन-चैन, प्रगति एवं खुशहाली की दुआएं मांगी।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी लोग उर्स के मौके पर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी के लिए पहुंचे हैं।
उन्होंने कि आज मैने यहां चादरपोशी की रस्म अदा कर रिसालदार शाह बाबा से समस्त झारखण्ड वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की है।
इस मौके पर रांची के जिला उपायुक्त और एसएसपी के साथ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उर्स का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है और इसके अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग दर्शन और चादरपोशी के लिए पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
