नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने राजस्थान के जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले के आरोपित और पूर्व मंत्री महेश जोशी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस दीपांकर दत्ता की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोटिस जारी करने का आदेश दिया।
सुनवाई के दौरान महेश जोशी की ओर से पेश वकील विवेक जैन ने कहा कि याचिकाकर्ता पांच महीनों से जेल में बंद है और उन्हें फंसाया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो में दर्ज मूल मामले में याचिकाकर्ता का नाम नहीं है। याचिकाकर्ता को एक साल पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद बिना कोई परिस्थिति बदले अप्रैल महीने में गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी के मुताबिक महेश जोशी पर 2.01 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। ईडी ने अपनी रिपोर्ट में महेश जोशी के बेटे की फर्म में 50 लाख रुपये का लेनेदेन होने का दावा किया है।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
