
प्रयागराज, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हुए जानलेवा हमला मामले में माफिया अतीक अहमद के करीबी विल्डर समेत चार लोगों को गिरफतार किया। सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आराेपित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के शाहा उर्फ पीपल गांव निवासी जयप्रकाश दुबे पुत्र हरिप्रसाद दुबे , पड़ोसी विकास पासी पुत्र स्वर्गीय लाला प्रसाद , पड़ोसी सुनील पासी पुत्र स्वर्गीय सीताराम , संजय पासी पुत्र स्व0 सीताराम है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट थाने की पुलिस, एस.ओ.जी. एवं सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने थाना स्थानीय के पंजीकृत मु.अ.सं.-155/2025 धारा-191(2), 191(3),190, 109(1),352, 351(3),329(3),324(4), 61(2) बी.एन.एस. एवं 3(1)क, 3(2)V SCएवं एसटी एक्ट से सम्बन्धित 4 वांछित अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि वादी मुकदमा सोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय रामसरन निवासी ग्राम बजहा थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज ने सूचना दी गयी कि उक्त अभियुक्तों मुकदमा के साथ वाद-विवाद व मारपीट की गयी है ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
