
-नड्डा ने राज्यों के साथ की समीक्षा बैठक
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि देश में इस वर्ष डेंगू के मामले 2024 के मुकाबले 47 प्रतिशत कम और मौतें 73 प्रतिशत कम होने का अनुमान है। इस दिशा में सामुदायिक प्रयास जरूरी है। नड्डा सोमवार को दिल्ली एनसीआर में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में बोल रहे थे। इसमें देश भर में डेंगू की स्थिति और तैयारियों का ब्यौरा भी शामिल था।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 2024 के दौरान, देश में कुल 2,33,519 डेंगू के मामले और 297 मौतें दर्ज की गईं। 2025 (31 अगस्त तक) में, 49,573 मामले और 42 मौतें दर्ज की गई हैं। दिल्ली में इस वर्ष 31 अगस्त तक 964 मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 1,215 मामले सामने आए थे। पड़ोसी एनसीआर राज्यों में, उत्तर प्रदेश से 1646, हरियाणा से 298 और राजस्थान से 1181 मामले सामने आए हैं।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नड्डा ने डेंगू नियंत्रण के मामले में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्यों से अपनी तैयारियों का पुनर्मूल्यांकन करने का आग्रह किया। साथ ही लंबे समय से जारी बरसात के मौसम और कुछ क्षेत्रों में जलभराव के मद्देनजर जन भागीदारी को बढ़ाने का आग्रह किया ताकि जन जन में चेतना लाई जा सके। इसके साथ ही उन्होंने राज्यों को वेक्टर नियंत्रण को तेज़ करने, निगरानी को मज़बूत करने और त्वरित प्रतिक्रिया देने की सलाह दी। साथ ही अस्पतालों को डेंगू से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ पंकज कुमार सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव, दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह और गाजियाबाद नगर निगम की महापौर सुनीता दयाल आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) पार्थ सारथी सेन शर्मा, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के सचिव निखिल कुमार, दिल्ली की विशेष सचिव डॉ. तपस्या राघव, एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास के साथ दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के आयुक्त, नोएडा के सीईओ और सफदरजंग, आरएमएल और एलएचएमसी के अस्पताल प्रतिनिधि भी बैठक में उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
