
मुरादाबाद, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में फर्जी बैनामा कर जमीन की ठगी के मामले में फरार चल रहे पति-पत्नी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों को एक माह से तलाश कर रही थी। इस मामले में एक आरोपित पहले से जेल में बंद है।
ग्राम मल्हपुर खैया निवासी संतोष देवी ने एसएसपी सतपाल अंतिल को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया कि उनके दिवंगत पति परवीन सिंह ने वर्ष 2012 में जो जमीन खरीदी थी। इस जमीन को दलीप सिंह, उसके बेटे जसवंत और पुत्रवधू पुष्पा देवी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा करने की साजिश रची थी। बताया कि आरोपितों ने फर्जी कागजों से अवैध बैनामा बनाकर न्यायालय में दाखिल किया और दबाव बनाने के लिए उन्हें गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया था। इसमें मुख्य आरोपित दलीप सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
सोमवार को पुलिस ने मामले में वांछित पति-पत्नी जसवंत और उसकी पत्नी पुष्पा देवी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत के आदेश पर दोनों को जेल भेजा गया है। थाना पाकबड़ा प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि पुराने मुकदमे में वांछित पति और पत्नी को आज गिरफ्तार किया गया है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
