Chhattisgarh

शहर में पाइपलाइन कार्य अंतिम चरण में, जल्द शुरू होगा सड़कों का मरम्मत कार्य

दानीटोला वार्ड स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट।

धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । धमतरी शहरवासियों को स्वच्छ और निर्बाध पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन द्वारा संचालित पाइपलाइन और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। यह महत्वाकांक्षी परियोजना नागरिकों को दीर्घकालीन सुविधा प्रदान करेगी।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से नौ एमएलडी क्षमता का आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इस योजना के तहत 85 किलोमीटर लंबी नई पाइपलाइन बिछाई जा रही है। परियोजना पूरी होने के बाद शहरवासियों को भविष्य में बेहतर एवं स्थायी पेयजल सुविधा उपलब्ध होगी। निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने जानकारी दी कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूरा होने के बाद हाइड्रोलिक टेस्टिंग की जाएगी। इस प्रक्रिया से पाइपलाइन की मजबूती और जल प्रवाह की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। टेस्टिंग के सफलतापूर्वक संपन्न होते ही प्रभावित सड़कों की मरम्मत और कांक्रीटकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि बरसात और तकनीकी कारणों से कुछ स्थानों पर कार्य की गति प्रभावित हुई थी, जिसके चलते नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ा। लेकिन अब कार्य तेजी से प्रगति पर है और निगम का प्रयास है कि तय समय सीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएं।

नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा

नगर निगम का कहना है कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद न केवल नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मिलेगा, बल्कि सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण से यातायात भी सुगम होगा। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि कार्य पूर्ण होने तक सहयोग बनाए रखें, ताकि शहर को दीर्घकालीन सुविधा मिल सके।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top