Madhya Pradesh

जबलपुरः लैंड पुलिंग एक्ट के खिलाफ व मूंग उड़द के भुगतान को लेकर किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली

लैंड पुलिंग एक्ट के खिलाफ व मूंग उड़द के भुगतान को लेकर किसानों की ट्रैक्टर रैली

जबलपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । संस्कारधानी जबलपुर की सड़कों पर लैंड पुलिंग एक्ट के खिलाफ व मूंग उड़द के भुगतान को लेकर साेमवार काे बड़ा किसान आंदोलन देखने मिला। सैकड़ों की संख्या में दूरदराज गांवों के किसानों ने भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों की संख्या के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय घंटाघर पहुंचकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम अपनी समस्याओं के मांग पत्र सौंपे।

भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल व प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल ने घंटाघर में किसान सभा को संबोधित करते हुये कहा कि मध्य प्रदेश का किसान लैंड पुलिंग एक्ट के खिलाफ है। यह कानून किसानों की हाइवे की जो जमीन है वो उनसे छीनने का पुलिंदा मात्र है। जिसमें किसानों को भूमिहीन बनाकर मजदूरी करने मजबूर होना पड़ेगा। किसान संघ ने इसे तत्काल वापिस लेने की मांग सरकार से की। खाद की कमी के खिलाफ किसान खाद की बोरियों को पहने दिखे और जमकर नारेबाजी की।

किसान संघ के जिलाध्यक्ष रामदास पटैल व जिला मंत्री धनंजय पटैल ने अतिरिक्त कलेक्टर रिषभ जैन व नाथूराम गौंड़ को ज्ञापन सौंपते हुये किसानों के एमएलटी वेयरहाउस में मूंग उड़द के रूके हुये भुगतान तत्काल करने की मांग रखी। ज्ञापन के दौरान भृष्टाचार व किसानों के रूके भुगतान और खाद की कमी के कारण किसानों में भारी आक्रोश दिखा और प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेवाजी की।

भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रेक्टरों की किसान अधिकार रैली से प्रशासन की नींद उड़ी दिखी। रातभर प्रशासन के आला अधिकारी किसान नेताओं से संपर्क करते रहे और ट्रैक्टर रैली शहर में न लाये इसका आग्रह करते दिखे। किसान संघ ने जिला प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया और रैली मार्ग में प्रमुख चैराहों पर किसान संघ के पदाधिकारी यातायात में सहयोग करते देखे गये।

भारतीय किसान संघ के धरना प्रदर्शन व रैली में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल, प्रांत महामंत्री प्रहलाद सिंह पटैल, प्रांत उपाध्यक्ष मोहन तिवारी, आलोक पटैल, जिलाध्यक्ष रामदास पटैल, जिला मंत्री धनंजय पटैल, सह मंत्री सुनील पटैल, संभाग उपाध्यक्ष दामोदर पटैल, तहसील अध्यक्ष वीरेद्र साहू, सहित सैंकड़ों की संख्या में गावों के किसानों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top