Chhattisgarh

जिला अस्पताल धमतरी में मेडिकल विशेषज्ञ डा विकास साहू ने किया पदभार ग्रहण, मिली राहत

ओपीडी में मरीजों का उपचार करते हुए मेडिकल विशेषज्ञ डा विकास कुमार साहू।

धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ ने 11 सितंबर को विशेषज्ञ डाक्टर एनएचएम संविदा के पद पर डाॅ विकास कुमार साहू की जिला अस्पताल धमतरी में पदस्थापना करते हुए आदेश जारी किया था। इसी कड़ी में सोमवार को मेडिकल विशेषज्ञ के रूप में इन्होंने नौकरी ज्वाइन की है। इसके बाद ओपीडी में 50 से अधिक मरीजों की जांच कर उचित परामर्श देते हुए उपचार किया।

जिला अस्पताल धमतरी विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है। इसी बीच जिला अस्पताल के मरीजों के लिए राहत देने वाली खबर आई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ द्वारा डाॅ विकास कुमार साहू को 31 मार्च 2026 तक संविदा नियुक्ति दी है। इस सेवा अवधि के दौरान इन्हें एकमुश्त वेतनमान दिया जाएगा। डाॅ विकास साहू ने बताया कि शहर के गोकुलपुर वार्ड के निवासी है। आज मेडिकल विशेषज्ञ के रूप में नौकरी ज्वाइन किया है। सत्र 2021 – 22 में शंकराचार्य मेडिकल कालेज भिलाई में सेवा दिया है। 2022 – 23 स्वयं का क्लीनिक चला रहे थे। 2023 – 24 कांकेर मेडिकल कालेज एवं 2024 – 25 में राजिम के निजी अस्पताल में सेवा दे रहे थे। ओपीडी में 50 से अधिक मरीज आएं थे। जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बीपी और शुगर के मरीज आए थे। मालूम हो कि धमतरी जिला अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति के बाद से यहां चिकित्सकों की कमी हो गई है। यहां धमतरी के अलावा समीपस्थ बालोद व कांकेर जिला से भी मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top