

रामगढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसपी अजय कुमार ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में मासिक अपराध समीक्षा बैठक की।
उन्होंने थाना प्रभारियों को अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने का निर्देश दिया। साथ ही त्योहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया। साथ ही लंबित कांडों का निष्पादन अविलंब करने का निर्देश दिया। इसके अलावा गांजा और डोडा के कारोबार पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया। इसके अलावा न्यायालय का कोई भी मामला पेंडिंग नहीं रखने को लेकर निर्देशित किया।
जेल से बाहर निकले अपराधियों पर रखें नज़र
बैठक में एसपी अजय कुमार ने लूट, डकैती, गृहभेदन, चोरी में लिप्त अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। साथ ही संवेदनशील कांंडों में जेल से बाहर निकले अभियुक्तों का सत्यापन कर निगरानी रखने रखे। संदिग्ध गतिविधि मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसपी ने कहा कि थाना में आने वाले लोगों से अच्छा व्यवहार करें। साथ ही उनकी पीड़ा गंभीरतापूर्वक समझें और तत्काल निपटारा करने का पूरा प्रयास करें।
बैठक में मुख्यालय डीएसपी चंदन वत्स, रामगढ़ एसडीपीओ प्रमेश्वर प्रसाद, पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, यातायात प्रभारी गजेंद्र पांडे, मांडू सर्किल इंस्पेक्टर रजत कुमार, पतरातु सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह, गोला सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार, कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह, गोला थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी अख्तर अली, बासल थाना प्रभारी कैलास कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, बरलंगा ओपी प्रभारी अशोक कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
