
देहरादून, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । आकाशवाणी एवं दूरदर्षन केन्द्र देहरादून में सोमवार को हिन्दी पखवाड़े का औपचारिक उद्घाटन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डीआईजी सतीश कुमार शुक्ला रहे।
दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के उपनिदेशक अभियांत्रिकी कुलभूषण कुमार ने कहा कि हिन्दी का शब्द भण्डार अत्यन्त समृद्ध है और स्थानीय शब्दों के प्रयोग से हिन्दी और अधिक समृद्ध होगी। आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक विनय ध्यानी, ने कहा हिन्दी स्वाधीनता आंदोलन की महत्तवपूर्ण कड़ी रही है। वन्देमातरम् जैसे सूत्र वाक्य इस संघर्ष के आधारशिला थे और देशवासियों को जोड़ने में इसने महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई।
दूरदर्शन केन्द्र देहरादून के कार्यक्रम प्रमुख अनिल भारती ने बताया कि इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। दिनांक 26 सितंबर को पखवाडे़ का विधिवत समापन समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
मुख्य अतिथि सतीश कुमार शुक्ला ने कहा कि हिन्दी को लेकर हमें आत्मगौरव का अहसास होना चाहिए। हिन्दी सामर्थयवान भाषा है और इसका किसी अन्य भाषा से कोई तुलना नहीं हो सकती। सोशल मीडिया में हिन्दी के बढ़ते प्रयोग को लेकर उन्होने कहा कि शुद्धवर्तनी और व्याकरण को सजगता से ध्यान रखना चाहिए।
सहायक निदेशक अभियात्रिकी टीपी डिमरी ने अंत में धन्यावाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पीआईबी के मीडिया अधिकारी अनिल दत्त शर्मा, आकशवाणी के एडीई भूपाल सिंह, दूरदर्शन के कुलवंत मल्होत्रा, सुशील अंथवाल, अरुण ग्रोवर, राजू मारवाह, पवन चौहान सहायक अभियंता विवेक अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
