RAJASTHAN

जीएसटी में की गई कमी जनता और व्यापारियों दोनों के लिए राहत लेकर आई : वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

जीएसटी में की गई कमी जनता और व्यापारियों दोनों के लिए राहत लेकर आई : वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

बीकानेर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने साेमवार काे बीकानेर में नई जीएसटी दरों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीएसटी में की गई यह कमी जनता और व्यापारियों दोनों के लिए राहत लेकर आई है।

पत्रकाराें से बातचीत करते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में जीएसटी लागू किया था। इसका उद्देश्य था “एक देश, एक टैक्स” की व्यवस्था लागू कर देश को एक साझा कर प्रणाली की ओर ले जाना। जीएसटी से पहले देश में कई तरह के करो कि व्यवस्था थी जिससे व्यापारियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जीएसटी लगने बाद केंद्र सरकार लगातार इसमें मिलने वाले सुझाव पर कार्य कर रही थी और सामान्य व्यापारी के लिए भी ओर सुलभ कैसे हो इसका संशोधन किया गया। जिसमें आमजन ओर व्यापारियों को फायदा मिलेगा।

राहुल गांधी पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस देश के सामने प्रश्न लगाने का काम करते है, बाक़ी देश जो भारत का विरोध करते है वो उनके दबाव में आकर सवाल करते है, राहुल गांधी चाहते है की घुसपैठियों के नाम बहुतायत में रहे और वो उस आधार पर चुनाव जीते। भारत ये कभी नहीं चाहता की घुसपैठियों को चुनाव में वोट करने का अधिकार मिले। चुनाव आयोग भी इसी दिशा में काम कर रहा है।

जिला मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेस में पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल गहलोत, नारायण चोपड़ा, जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला, जिला उपाध्यक्ष दीपक पारीक, जिला मंत्री सुमन कंवर शेखावत, चंद्रशेखर शर्मा, अंकुश चोपड़ा उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top