CRIME

विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में पति गिरफ्तार, तीन आरोपित अब भी फरार

गिरफ्तार आरोपी पति।

मीरजापुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाना क्षेत्र के धौरहरा गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि सास, जेठ और जेठानी अब भी फरार हैं।

गौरतलब है कि, शनिवार को धौरहरा गांव निवासी 24 वर्षीय ममता पत्नी शिवपूजन गौतम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। घटना के बाद ममता के पिता हरगेन, निवासी वेदपुर थाना ज्ञानपुर (भदोही) ने बेटी के पति शिवपूजन, सास मनोरमा, जेठ पुजारी और जेठानी रिंकी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोमवार दोपहर करीब 1:15 बजे उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में मुख्य आरोपित शिवपूजन को तिलठी गांव मोड़ के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। चील्ह पुलिस का कहना है कि अन्य तीन आरोपित फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top