HEADLINES

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स ने भारतीय नौसेना के लिए तीसरा डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट जलावतरण किया

संकेतिक ‌तस्वीर

कोलकाता, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल) ने सोमवार को भारतीय नौसेना के लिए तीसरे स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट (डीएससी) का सफल जलावतरण किया। यह जहाज रक्षा मंत्रालय की मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार की गई पांच श्रृंखलाबद्ध नौकाओं का हिस्सा है।

उत्तर 24 परगना जिले में हुगली नदी पर आयोजित जलावतरण समारोह में नौसेना के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल सुराज बेरी की पत्नी कंगना बेरी ने पारंपरिक नामकरण और जलावतरण की रस्म अदा की।

डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट कैटामरान प्रकार के विशेष जहाज हैं, जिन्हें पूरी तरह स्वदेशी तकनीक और उपकरणों से बनाया गया है। ये जहाज नौसेना की कमांड क्लियरेंस डाइविंग टीम (सीसीडीटी) को पानी के भीतर मरम्मत, रखरखाव और जहाजों को बचाने जैसे अहम अभियानों में सहायता करेंगे। साथ ही ये नौसेना के गोताखोरों को उन्नत प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में भी उपयोगी साबित होंगे।

टीआरएसएल के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उमेश चौधरी ने इस मौके पर कहा, “तीसरे डीएससी का जलावतरण टिटागढ़ की नौसैनिक जहाज निर्माण और रक्षा उत्पादन क्षमता को मजबूत करता है। ये अत्याधुनिक क्राफ्ट नौसेना की पानी के नीचे की परिचालन क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे।”

टिटागढ़ रेल सिस्टम्स की शिपबिल्डिंग एंड मैरीटाइम सिस्टम्स डिवीजन अब तक 35 से अधिक उन्नत जहाजों की आपूर्ति कर चुकी है। इनमें भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी) के लिए विशेष पोत शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इसके बनाए एक तटीय अनुसंधान पोत को राष्ट्रपतिीय बेड़े की 12वीं समीक्षा में प्रदर्शित किया गया था, जो किसी गैर-रक्षा जहाज़ के लिए एक विशेष सम्मान है।

कंपनी हाल ही में अपने जहाज निर्माण और समुद्री प्रणाली कारोबार को एक नए इकाई में स्थानांतरित करने का निर्णय भी ले चुकी है, ताकि इस क्षेत्र में विकास की गति को और बढ़ाया जा सके।

———————–

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top