Chhattisgarh

चार बकायादाराें के काटे टेपनल, 13,500 रुपये वसूला गया कर

कार्रवाई करती हुई  नगर निगम की टीम।
कार्रवाई करती हुई नगर निगम की टीम।

धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम धमतरी द्वारा शहर में कर वसूली को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में सोमवार 15 सितंबर को रिसाईपारा पूर्व वार्ड में बड़े कर बकायादारों पर कार्रवाई की गई। निगम की टीम ने संपत्ति कर, समेकित कर और जलकर का लंबे समय से बकाया नहीं चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चार नल कनेक्शन विच्छेद कर दिए। वहीं 13,500 रुपये का कर वसूला गया।

कर वसूूूूली को लेकर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत दुकान में सीलबंदी व टेपनल काटने की कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर ही लोगों ने कर की राशि जमा करना शुरू कर दिया। सोमवार को कार्रवाई के दौरान कुल 13,500 रुपये की वसूली हुई। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बार-बार नोटिस देने के बावजूद कर नहीं पटाने वालों के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में दल क्रमांक तीन ने कार्रवाई की।

दल प्रभारी मोहम्मद शेर खान के नेतृत्व में सहयोगी चैतन्य सिंह चंदेल, पंचराम, खिलावन रजक, कन्हैया, सनी वाल्मीकि सहित नल मिस्त्री और लेबर भी मौजूद रहे। टीम ने घर-घर जाकर कर बकायादारों को अंतिम चेतावनी दी और जिन घरों ने राशि नहीं भरी, उनके नल कनेक्शन काट दिए गए। आयुक्त प्रिया गोयल के आदेश तथा राजस्व अधिकारी प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में यह वसूली अभियान चलाया गया। निगम प्रशासन ने कहा है कि शहर में जिन नागरिकों पर कर का बकाया है, वे शीघ्र राशि जमा करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी नल कनेक्शन विच्छेद और जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। निगम अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि समय पर कर अदा कर शहर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग दें। निगम का कहना है कि अब बकाया वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top