
जम्मू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 29, राजपुरा की गली नंबर 2 में सोमवार को नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट लंबे समय से स्थानीय निवासियों की मांग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब जल निकासी व्यवस्था के कारण क्षेत्र में लंबे समय से जलभराव और गंदगी की समस्या बनी हुई थी। नाले के निर्माण से अब लोगों को इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।
उद्घाटन के अवसर पर जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करना प्राथमिकता है। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुरिंदर चौधरी, मंडल अध्यक्ष कुशांत प्रजापति, जेएमसी के अभियंता रवि शर्मा, जूनियर इंजीनियर मुकेश गुप्ता सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी भी उपस्थित थे। निवासियों ने नाले के निर्माण कार्य शुरू होने पर संतोष जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि इस परियोजना से स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी हालात में सुधार होगा। वहीं, स्थानीय नेतृत्व ने भी इस कदम को क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण बताया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
