Delhi

दिल्ली में दुर्गा पूजा को भव्य और सुचारु बनाने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू : सिरसा

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा सोमवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर  उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक लेते हुए

नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली सरकार ने इस बार की दुर्गा पूजा को भव्य और सुचारु बनाने के लिए ऐतिहासिक सिंगल विंडो सिस्टम को लागू किया है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा एवं दुर्गा पूजा आयोजन समिति के अध्यक्ष ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक कर दिल्ली भर में तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में विधायक शिखा राय, नीरज बसोया, रविंदर सिंह नेगी और चंदन कुमार चौधरी मौजूद रहे।

इसके अलावा डिविजनल कमिश्नर नीरज सेमवाल, सभी जिलाधिकारियों और एमसीडी, डीडीए, बीएसईएस, हॉर्टिकल्चर, हेल्थ, दिल्ली पुलिस और फायर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अब एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर भटकने का समय खत्म हो गया है। हमने सिंगल विंडो सिस्टम बनाया है, जिससे पूजा समितियों को 72 घंटे के भीतर सभी अप्रूवल और एनओसी मिल जाएंगे। यह हमारी जिम्मेदारी है कि भक्तों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि अभी तक 134 आवेदन आए हैं जिनमें से 97 मंजूर हो चुके हैं और बाकी भी जल्द पास कर दिए जाएंगे।

मंत्री सिरसा ने कहा कि सरकार सिर्फ अनुमति देने वाली एजेंसी नहीं, बल्कि सहयोगी की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हम खुद हर स्तर पर तैयारी देख रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि सफाई, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा सभी पूरी तरह सुनिश्चित हों।

बैठक में सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए गए: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को सभी पूजा स्थलों पर अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाने और नियमित फॉगिंग करने के निर्देश। दिल्ली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पेड़ों और घास की कटाई करेगा ताकि रोशनी और मूर्ति लाने-ले जाने में कोई दिक्कत न हो। दिल्ली पुलिस खासकर सीआर पार्क और कस्तूरबा नगर जैसे इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करेगी। हर समिति को सुरक्षा चेकलिस्ट भी दी गई है। हेल्थ विभाग को निर्देश दिया गया कि बड़े पूजा स्थलों पर एम्बुलेंस और पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहें। बिजली विभाग को बिना रुकावट सप्लाई देने और आसपास की स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त रखने के आदेश। साथ ही पूजा पंडालों में ‘नशा मुक्ति’, ‘वोकल फॉर लोकल’, ‘स्वदेशी अपनाओ’ और ‘पानी बचाओ’ जैसे अभियानों को नुक्कड़ नाटक, फिल्म और स्टॉल्स के जरिए बढ़ावा देने को कहा गया।

विसर्जन के लिए मंत्री ने कहा कि हम सिर्फ गाइडलाइन देने तक सीमित नहीं हैं बल्कि खुद लोगों के साथ मिलकर पर्यावरण की रक्षा कर रहे हैं। पूरे दिल्ली में 80 से ज्यादा कृत्रिम तालाब बनाए जा रहे हैं ताकि विसर्जन पर्यावरण के अनुकूल तरीके से हो सके। हमें त्योहार मनाते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति को भी सुरक्षित रखना है।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top