
मीरजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । इंटेलिजेंस विभाग में कार्यरत रहे कृष्णकांत राय का एलआईयू मीरजापुर में स्थानांतरण होने पर सोमवार को कार्यालय में भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्रभारी इंटेलिजेंस दीनानाथ सरोज की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में समस्त स्टाफ ने उन्हें माल्यार्पण कर उपहार और पुष्पगुच्छ भेंट किए।
कार्यक्रम में मौजूद सहकर्मियों ने कहा कि कृष्णकांत राय का मधुर व्यवहार, कार्य के प्रति निष्ठा और सहयोगी स्वभाव हमेशा प्रेरणा देता रहा है। उनके साथ काम करने वाले अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने हर परिस्थिति में टीम भावना और सकारात्मक माहौल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
दीनानाथ सरोज ने विश्वास जताया कि श्रीराय एक बेहतर माहौल बनाकर शासन की नीतियों को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते रहेंगे। नई जिम्मेदारी में भी वे अपनी कार्यकुशलता से बेहतर पहचान बनाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भरोसा जताया कि वे नई भूमिका में भी उत्कृष्ट योगदान देंगे। समारोह के दौरान पूरे कार्यालय का माहौल भावुक हो उठा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
