WORLD

ईरान का यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम पूरी तरह समाप्त होना चाहिए : अमेरिका

अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था आईएईए के वार्षिक महासम्मेलन को संबोधित करते हुए

वियना, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अमेरिका के ऊर्जा मंत्री क्रिस राइट ने संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था (आईएईए) के वार्षिक महासम्मेलन में कहा कि ईरान का यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम पूरी तरह समाप्त होना चाहिए। उनका कहना था कि ईरान परमाणु हथियार बनाने की क्षमता के बेहद करीब पहुंच चुका है। हालांकि, आईएईए ने स्पष्ट किया था कि उसके पास ईरान के किसी सक्रिय परमाणु हथियार कार्यक्रम का ठोस प्रमाण नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिस राइट ने कहा कि यदि ईरान परमाणु हथियारों का रास्ता छोड़ता है, तो उसे अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक समुदाय में वापसी का अवसर, प्रतिबंधों से राहत और आर्थिक लाभ मिल सकते हैं। क्रिस राइट ने कहा कि ईरान की परमाणु हथियार बनाने की हर संभावना को पूरी तरह समाप्त करना होगा, जिसमें यूरेनियम संवर्धन और प्लूटोनियम पुनःप्रसंस्करण की सभी क्षमताएं शामिल हैं।

आईएईए की ताजा रिपोर्ट के अनुसार ईरान ने लगभग 440.9 किलोग्राम यूरेनियम 60 प्रतिशत तक संवर्धित कर लिया है। यह स्तर हथियार-ग्रेड 90 प्रतिशत शुद्धता से थोड़ा कम है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि इसे और संवर्धित किया जाए तो यह 10 परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त होगा। हमलों में ईरान के कई संयंत्र नष्ट हुए हैं, लेकिन उसके संवर्धित यूरेनियम भंडार की वर्तमान स्थिति स्पष्ट नहीं है। जून में अमेरिका और इजराइल ने ईरान के यूरेनियम संवर्धन संयंत्रों पर हवाई हमले किए थे।

ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी (ई3) ने ईरान पर 2015 परमाणु समझौते के तहत हटाई गई पाबंदियां दोबारा लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, यदि ईरान आईएईए को पूर्ण निरीक्षण की अनुमति देता है और अमेरिका से प्रत्यक्ष वार्ता शुरू करता है, तो यूरोपीय देश इस प्रक्रिया को रोक सकते हैं।

ईरान का कहना है कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) के तहत उसे शांतिपूर्ण उपयोग के लिए यूरेनियम संवर्धन का अधिकार है और उसका हथियार बनाने का कोई इरादा नहीं है। दूसरी ओर, इजराइल एनपीटी का सदस्य नहीं है और माना जाता है कि उसके पास मध्य पूर्व का एकमात्र परमाणु हथियार भंडार है।

——————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top