Haryana

नए अपराधिक कानूनों पर बैठक लेने हरियाणा आएंगे अमित शाह

चंडीगढ़, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । गृह मंत्री अमित शाह तीन नए अपराधिक कानूनों पर बैठक लेने के लिए तीन अक्टूबर को हरियाणा आ रहे हैं। अमित शाह पिछले साल लागू तीन नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) की समीक्षा करेंगे।

जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन करने की तैयारी की जा रही है। गृहमंत्री के दौरे से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को अहम बैठक बुला ली है।

इस बैठक में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ सूबे में तीनों नए कानूनों को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ है, इस पर चर्चा करेंगे। ये बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होगी।

हरियाणा में तीन नए आपराधिक कानून लागू करने के लिए पुलिस और गृह विभाग ने अपना काम पूरा कर लिया है। सभी विभागों ने नए कानूनों के अनुसार काम करना शुरू भी कर दिया है। हरियाणा में तीनों नए कानूनों के तहत 2024 में प्रदेश में कुल 1,36,269 मुकदमे दर्ज हुए हैं। यह पिछले वर्ष यानी 2023 की तुलना में 16 हजार 216 कम हैं। प्रदेश में इस साल के दौरान आपराधिक घटनाओं में 14.62 प्रतिशत की कमी आई है। तीन नए कानूनों में भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम शामिल हैं। नए कानून में केस दर्ज करने, मामले की जांच रिपोर्ट पेश करने, कोर्ट में सुनवाई और फैसले की अवधि तय होने से पीडि़तों को पहले की अपेक्षा जल्द न्याय मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top