
जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । अंजना वेलफेयर सोसाइटी एवं जवाहर कला केंद्र जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 24 सितम्बर तक ‘सुर ताल फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। उत्सव में कला और संस्कृति का अद्वितीय संगम होगा, जिसमें विभिन्न विधाओं की कार्यशालाएं और प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी। इनमें शास्त्रीय नृत्य, चित्रकला व थिएटर कार्यशालाएं, कला प्रदर्शनी और कठपुतली मेकिंग शामिल है।
16 सितम्बर को शाम 6:30 बजे पेंटिंग प्रदर्शनी और भपंग वादन प्रस्तुति के साथ उत्सव का उद्घाटन होगा। सुदर्शन व सुरेख दीर्घा में कला कृतियां प्रदर्शित की जाएगी, रंगायन सभागार में मोहम्मद युसुफ एवं समूह के कलाकार भपंग वादन की प्रस्तुति देंगे। 17 से 23 सितम्बर तक कृष्णायन में अंजना वेलफेयर सोसाइटी की निदेशक माया कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में कथक वर्कशॉप होगी। 17 से 19 सितम्बर तक सुदर्शन दीर्घा में पपेट मेकिंग वर्कशॉप आयोजित होगी। जिसका संचालन प्रख्यात कलाकार प्रकाश भट्ट, मंजू देवी एवं लकी करेंगे।
19 और 20 सितम्बर को सुदर्शन दीर्घा में पद्मश्री तिलक गीताई (प्रख्यात चित्रकार एवं शिल्पकार) के निर्देशन में पेंटिंग एवं स्कल्पचर कार्यशाला होगी। 22 और 23 सितम्बर को कृष्णायन में प्रोडक्शन बेस्ड थिएटर वर्कशॉप का आयोजन होगा, जिसमें अभिनेता एवं निर्देशक ओम कटारे रंगकर्मियों से रूबरू होंगे। इसी दौरान रंगायन में 22 और 23 सितम्बर को प्रेरणा भूयान सत्रिया नृत्य के गुर सिखाएंगी। सभी कार्यशालाएं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। उत्सव का समापन समारोह 24 सितम्बर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक रंगायन सभागार में होगा इसमें प्रतिभागी गुरु के सबक को साकार करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
