
जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत शहरी सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि जेडीए द्वारा ये शिविर अनुमोदित योजनाओं और कॉलोनियों की जन समस्याओं के निराकरण और जेडीए की विभिन्न सेवाओं की समयबद्ध अदायगी के लिए लगाए जा रहे है। शिविर सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक जोन के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया, जिससे सभी नागरिक अपनी सुविधानुसार शिविर का लाभ उठा सकेंगे। जोन 1, 2, 4, 9, 10 के शिविर 17,18,19,20 सितंबर को नागरिक सेवा केंद्र में लगाया जाएगा। वहीं जोन 3, 7, 8, 11, 13, 14 का शिविर 23,24,25,26 सितंबर को, जोन 5, 6, 12 का शिविर 1,3,6,7 अक्टूबर को , जोन पीआरएन (उत्तर-प्रथम/द्वितीय)का 8,9,10 अक्टूबर को जोन कार्यालय चित्रकूट और जोन पीआरएन (दक्षिण-प्रथम/द्वितीय) का 14,15,16,17 अक्टूबर को जोन कार्यालय पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर शिविर लगाया जाएगा।
ये काम होंगे शिविरों में –
अनुमोदित योजनाओं के पट्टे, उप विभाजन—पुनर्गठन या भू—उपयोग परिवर्तन, नामान्तरण,लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण स्वीकृति आदि प्रकरणों का निस्तारण का कार्य – लीजहोल्ड से फ्रीहोल्ड पट्टे जारी करना – ओएफसी, मोबाइल टावर, एनओसी और रोड कट जैसी अनुमति प्रदान करना – राज्य सरकार, जिला प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और नगरीय निकायों द्वारा निर्धारित अन्य कार्य शिविर के दिनों में होगा शिकायतों का निपटारा, दोनों निगम भी लगाएंगे शिविर शिविर के दौरान प्राप्त सभी आवेदनों का निपटारा शिविर के दिनों में ही करने का प्रयास किया जाएगा।
शिविर से पहले प्री कैम्प की अवधि में 4 से 16 सितंबर, तक प्राधिकरण के जोन कार्यालयों में भी आवेदन लिए जा रहे हैं, जिनका निस्तारण मुख्य कैम्प के दौरान ही किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रेटर और हेरिटेज निगम द्वारा वार्डों में 17 सितम्बर से 17 अक्टूबर तक लगाए जाने वाले शिविरों में भी जेडीए के संबंधित जोन के इंजीनियर मौजूद रहेंगे, जो जेडीए क्षेत्राधिकार की अनुमोदित योजनाओं की सड़क मरम्मत, सीवर, स्ट्रीट लाइट, नाली मरम्मत आदि आदि की समस्याओं का मौके पर समाधान करेंगे। इस के लिए जेडीए के समाधान मोबाइल एप का भी प्रयोग किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के लिए जेडीए अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) प्रिया बलराम शर्मा को नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त (सिस्टम मैनेजमेंट) सुभाष चंद बोहरा को सह-नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
