
जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भूमाफियाओं ने कानोता बांध के भराव क्षेत्र में भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। शिकायत के बाद जेडीए ने सोमवार को कार्रवाई कर भराव क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाया।
उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 में स्थित ग्राम मालपुरा डूंगर, कानोता में अवैध निर्माण कर विला पैलाडियो के नाम से रिसोर्ट का संचालन किया जा रहा था। जेडीए ने उसे जेडीए एक्ट के तहत नोटिस दिया गया, मामला जेडीए अपीलीय अधिकरण में पहुंचा गया। कोर्ट के निर्देश के बाद जेडीए ने सोमवार को सील कर दिया। वहीं जेडीए दस्ते ने रिसोर्ट से लगती 2 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। यहां पर अवैध रूप से पत्थर के ब्लॉक बिछाकर विला पैलाडियो रिसोर्ट में आने-जाने के लिए रास्ता, घोडो का अस्तबल, प्रवेश द्वार गुमटी सहित अन्य अतिक्रमण कर लिया गया था। वहीं रिसोर्ट संचालकों द्वारा ही कानोता बांध के भराव क्षेत्र की करीब 1 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर मिट्टी डालकर भूमि को समतल कर किया जा रहा था। जेडीए ने इस अतिक्रमण को भी हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
