Madhya Pradesh

अनूपपुर: देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आरोपित गिरफ्तार

जेल जाता आराेपी
विश्व हिंदू परिषद चचाई पुलिस काे ज्ञापन साैपते हुए

अनूपपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के थाना चचाई क्षेत्र में सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में चचाई पुलिस ने के ग्राम कैल्हौरी निवासी माखन चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विश्व हिंदू परिषद अनूपपुर के कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह बघेल द्वारा थाना चचाई में माखन चौधरी निवासी कैल्हौरी के विरूद्ध सोशल मीडिया में लगातार हिंदू सनातन धर्म के आराध्य देवी देवताओं के विरूद्ध अपनी फेसबुक आईडी से के खिलाफ लगातार अभद्र टिप्पणी करने के संबंध में लिखित आवेदन पत्र दिये जाने पर शिकायत की जांच की और आने वाले हिन्दू पर्व नव दुर्गा में कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित न होने पाये। इस पर माखन चौधरी (39) पुत्र रामनिवास चौधरी निवासी कैल्हौरी पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर उसके के विरुद्ध इस्तगासा की धारा 170 BNSS, व 830/25 धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया, जहां से जिला जेल भेजा गया।

पुलिस ने सभी सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से अपील है कि सोशल मीडिया पर अनावश्यक किसी के बारे में टीका टिप्पणी वह धार्मिक भावना से संबंधित टिप्पणी न करें आप सब पर पुलिस की निगरानी में हैं।

हिन्दू समाज के लोगो ने बताया कि समाज ने धार्मिक भावनाओं की रक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में ऐसे कृत्यस करने वालो पर कार्यवाही को महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना कर मांग की है कि भविष्य में ऐसे मामलों में कठोर दंड किया जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top