
मीरजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश प्रदेश के मीरजापुर जिले में राजगढ़ क्षेत्र के ददरा हिनौता सहकारी समिति पर सोमवार को यूरिया खाद लेने पहुंचे किसानों का आक्रोश देखने काे मिला। इस दाैरान पुलिस की मौजूदगी में खाद का वितरण कराया गया।
समिति के सचिव विजयानंद दुबे ने बताया कि समिति पर मात्र 400 बोरी यूरिया उपलब्ध थी। सुबह 10 बजे से वितरण शुरू किया गया, लेकिन कुछ देर में ही किसानों में आपसी विवाद और समिति कर्मियों से बहस की नौबत आ गई। स्थिति बिगड़ती देख सचिव ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत कराया और लाइन लगवाकर नियमानुसार खाद का वितरण कराया।
सचिव ने बताया कि समिति पर किसानों को लगातार यूरिया दी जा रही है। अगले एक-दो दिन में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जाएगी और सभी किसानों को नियमानुसार वितरण सुनिश्चित किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
