
जबलपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की लोकायुक्त टीम ने सोमवार को कटनी के स्लीमनाबाद में अस्सिटेंट रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं में पदस्थ महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। महिला क्लर्क यह राशि सेवा शुल्क के नाम पर ले रही थी। जबलपुर लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले के अनुसार ग्राम कौडिय़ा स्लीमनाबाद जिला कटनी निवासी शिवप्रसाद कुशवाहा ने परमलोक धाम आश्रम सेवा समिति का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रजिस्ट्रार फर्म एवं संस्थाएं में आवेदन दिया। जहां पर पदस्थ महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर ने 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिस पर शिवप्रसाद कुशवाहा ने जबलपुर में लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर एसपी अंजुलता पटले से शिकायत की।
एसपी द्वारा उचित माध्यम से शिकायत की तस्दीक की गई। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त जबलपुर से एक टीम गठित की गई। आज निर्धारित समय पर रजिस्ट्रार आफिस में जैसे ही महिला क्लर्क ने पांच हजार रुपए रिश्वत ली, टीम ने क्लर्क प्रीति ठाकुर को तुरंत रंगे हाथ पकड़ लिया। महिला क्लर्क प्रीति ठाकुर के रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने की खबर से आफिस में हड़कम्प मच गया। देखते ही आफिस के अन्य कर्मचारी एकत्र हो गए उनके बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
लोकायुक्त की टीम में डीएसपी नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर रेखा प्रजापति,बीएस नरवरिया सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। लोकायुक्त पुलिस ने क्लर्क प्रीति ठाकुर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7,13(1), 13(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
