
हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि प्रदेश
सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 अक्तूबर 2025 तक ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए हिसार पुलिस पूरे पखवाड़े विशेष कार्यक्रम संचालित करेगी।
पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने बताया कि सेवा पखवाड़े के दौरान स्वच्छता एवं
पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत पुलिस लाइन, थानों, चौकियों और पुलिस आवास कॉलोनियों
में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा तथा पौधरोपण किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के तहत
विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित मोटरसाइकिल/साइकिल रैली, पदयात्रा या प्रभात फेरी इत्यादि
में आवश्यकता अनुसार सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। महिला एवं सड़क सुरक्षा
अभियान के तहत महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा तथा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विशेष
अभियान चलाए जाएंगे।
पुलिस-जनता संवाद के तहत पुलिस और आमजन के बीच संवाद कार्यक्रम
आयोजित कर स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाएगी। यातायात जागरूकता
के तहत ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ छोटे, मध्यम एवं बड़े
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे रात्रि में होने वाली
दुर्घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि इस ‘सेवा पखवाड़ा’ में बढ़-चढ़कर हिस्सा
लें और स्वच्छ, सुरक्षित एवं जागरूक समाज के निर्माण में सहयोग दें।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
