Haryana

नारनौल: युवाओं की सक्रिय भागीदरी से बनेगा विकसित भारत: सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का पोस्टर लॉन्च करते भिवानी-महेन्द्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह।

नारनौल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भिवानी-महेन्द्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई माई भारत के तहत होने वाले विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का पोस्टर लांच किया। चौधरी धर्मबीर सिंह ने युवाओं से अपील की कि इस क्विज प्रतियोगिता में अधिकतम युवा भाग लें और अपना भागीदारी प्रमाण पत्र प्राप्त करें। साथ ही आगे के राउंड कि तैयारी में जुट जाएं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में अधिकतम भागीदारी जिले के युवाओं की हो सके और युवाओं को प्रधानमंत्री के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हो सके। इसका उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व, विचार-विमर्श और राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में शामिल करना है।

जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने बताया कि संवाद युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ने का बेहतरीन मंच है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत माई भारत क्विज से होगी, जो 12 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। क्विज में 20 प्रश्न होंगे और उत्तर देने के लिए 10 मिनट का समय मिलेगा। इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है। इसमें 10 हजार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद निबंध लेखन, प्रस्तुति और संवाद सत्र के अगले चरण होंगे। युवा लिंक के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बासुदेव यादव, भवानी शंकर शर्मा, लेखाकार महेंद्र सिंह, हरीश शर्मा के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top