Jharkhand

रांची केजीबीवी में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन के दौरान छात्राओं को किया गया सम्मानित

समारोह में समानित छात्र और शिक्षकगण

रांची, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की ओर से सोमवार को आयोजित अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन में 10वीं एवं 12वीं कक्षा की टॉप-10 छात्राओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केजीबीवी की प्राधानाचार्या अंजलि‍ गांगुली ने इस मौके पर कहा कि आधुनिक परिवेश में बच्चों को सही मार्गदर्शन देने की जरूरत है। इसमें शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता व अभि‍भावकों का भी अहम योगदान होना चाहिए। विद्यालय में बच्चें जबतक रहते हैं, तबतक शिक्षकों की जिम्मेवारी बनती है कि वे बच्चों पर ध्यान दें, लेकिन स्कूल के बाहर उनके अभि‍भावकों को खास ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं की शिक्षा में अभिभावकों से निरंतर सहयोग का आग्रह किया।

इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के बैंड ग्रुप की मनमोहक प्रस्तुति से पूरे स्‍कूल परि‍सर में हर्ष, उल्‍लास और उमंग का माहौल देखा गया।

सम्मेलन में शिक्षा विभाग से बीपीओ मैडम मंजुला बिलुंग, सीआरपी अरविंद मिश्रा, विद्यालय की शिक्षिकाएं-रेशमा परवीन, रश्मि कुमारी, सरिता तिर्की, एसएमसी सचिव यमुना नागुरवार, सरिता सिन्हा, प्रातिमा कुमारी, सुमन, बिंदु कुमारी तथा मनतु, मनोज, सतीश, वार्ड सदस्य रुबी मिंज, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी, मुखिया समेत बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावकगण मौजूद थे।—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top