CRIME

सिरसा: सन्नी हत्याकांड के विरोध में ग्रामीणों ने किया रोड जाम,हंगामे के बाद अंतिम संस्कार

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रोड जाम करते ग्रामीण।

सिरसा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के गांव तिलोकेवाला कैंचियों पर एक चिकन कार्नर चलाने वाले रमेश सिंह के बेटे सन्नी की कुछ हमलावरों द्वारा तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या करने के विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने गांव तिलोकेवाला के पास कालांवाली-रोड़ी रोड पर जाम लगाकर धरना दिया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी। वहीं कालांवाली डीएसपी संदीप धनखड़, थाना प्रभारी सहित सीआईए इंचार्ज सुरेश कुमार ने टीम के साथ पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि घटना के तुरंत बाद से पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिजनों की ओर से चार आरोपियों के नाम दिए गए थे। जिनमें से दो आरोपियों को तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं सोमवार सायं मृतक सन्नी का शव पोस्टमार्टम उपरांत गांव में पहुंचा जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पुलिस तैनात रही।

ग्रामीणों दीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, हरमन सिंह, हैप्पी सिंह, मनी, युवराज व अन्यों ने बताया कि गांव तिलोकेवाला के पास स्थित कैंचियों पर गुरमेश चिकन कार्नर चलाता है। उसका बेटा सन्नी पढ़ाई के साथ अपने पिता के काम में हाथ बंटवाने आता था। बीते दिवस उसके पिता रमेश से किसी युवक ने चिट्टे के लिए पन्नी मांगी थी। जिस पर रमेश ने पन्नी देने से इंकार कर दिया था। जिसको लेकर किसी युवक के साथ विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर वह रविवार सुबह को भी कुछ युवक साथ लेकर झगड़ा करने आया था और रमेश के साथ मारपीट भी की थी।

इसी विवाद को लेकर देर शाम को तीन-चार कार सवार युवक आए और बाप-बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के बाद सन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल रमेश को कालांवाली के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में भर्ती करवाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सिरसा के सामान्य अस्पताल में रैफर कर दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top