
बिजनौर,15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में रविवार को थाना के अंदर आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की है।
स्योहारा थाना प्रभारी ने बताया कि मोहल्ला हिंदू चौधरियान निवासी आरोपित मनोज चंद्रा रविवार दोपहर थाना में पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया और हिरासत में ले लिया।
जांच में सामने आया कि अर्जुन पर एक महिला ने दुराचार का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसी मामले को लेकर पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही थी। अर्जुन का आरोप है कि महिला और पुलिस की कार्रवाई से वह मानसिक तनाव में था। पृष्ठभूमि में यह भी जानकारी मिली कि आराेपित अर्जुन के पिता ने महिला से कर्ज लिया था, जिसकी वापसी को लेकर विवाद चल रहा था। महिला का दबाव और कथित धमकियों से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाने का प्रयास किया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।————-
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
