RAJASTHAN

जयपुर पुलिस के कार्य और उनकी जांबाजी पर बनेगी फिल्म

जयपुर पुलिस के कार्य और उनकी जांबाजी पर बनेगी फिल्म

जयपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर पुलिस के कार्यों और उनकी जांबाजी पर जल्द ही एक फिल्म बनने जा रही है। वहीं इस फिल्म की कहानी में दिखाया जाएगा कि केस की जांच के दौरान पुलिस को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। किस तरह वे अपराधी को पकड़ने में कामयाब होते हैं। सोमवार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने फिल्म का पोस्टर विमोचन किया। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक मोहसिन खान हैं। पोस्टर विमोचन के दौरान थिएटर आर्टिस्ट राजीव महर्षि एडवोकेट और फिल्म में एसपी की भूमिका निभा रहे सीनियर कलाकार दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

लेखक और निर्देशक मोहसिन खान ने बताया कि यह फिल्म एक हत्या मिस्ट्री पर आधारित है। जिसे जयपुर पुलिस सुलझाती है। कहानी में दिखाया जाएगा कि केस की जांच के दौरान पुलिस को किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। किस तरह वे अपराधी को पकड़ने में कामयाब होते हैं। साथ ही फिल्म में एक महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे को भी प्रमुखता से उठाया गया है। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से जयपुर की लोकेशन पर की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top