पलवल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के हथीन खंड के गांव उटावड़ में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। नशे में धुत एक पुलिसकर्मी की तेज रफ्तार कार ने स्कूल से लौट रहे तीन मासूम बच्चों को कुचल दिया। हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी पुलिसकर्मी बच्चों को टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर भागने लगा। ग्रामीणों ने पीछा कर करीब 500 मीटर आगे जाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी की पहचान हरियाणा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वह नशे की हालत में था और नई गाड़ी चला रहा था।
मृतक बच्चों के पिता शाहबुद्दीन ने बताया कि उनका परिवार नूरिया मोहल्ले में रहता है और उनके बच्चे उटावड़ के निजी गरीबा पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। सोमवार को छुट्टी के बाद उनके तीनों बच्चे आयान (5), अहसान (7) और अरशान (9) सड़क किनारे खड़े होकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में आयान और अहसान की मौत हो गई, जबकि अरशान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले पलवल नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत में उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी नशे में धुत था और मौके पर लोगों से झगड़ा कर रहा था। वह यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उसकी कार से बच्चों की मौत हुई है और बार-बार वर्दी की धौंस दिखा रहा था। जब पुलिस आरोपी को पकड़कर ले जाने लगी तो गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन का भी पीछा किया और मांग की कि आरोपी का मेडिकल टेस्ट उनके सामने ही कराया जाए।घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आसपास के थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है। मृतक बच्चों के शवों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में सुरक्षित रखवाया गया है। उटावड़ थाना प्रभारी रेणु शेखावत ने बताया है कि पुलिस कर्मचारी का नाम नरेंद्र है। वह बहीन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव पहाड़ी का रहने वाला है और नूंह डीएसपी कार्यालय में रीडर है। नरेंद्र ड्यूटी कर घर लौट रहा था। वह नूंह की तरफ से अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान होडल-नूंह रोड पर गांव उटावड़ में उसकी गाड़ी से 3 बच्चों को टक्कर लगी। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
