Chhattisgarh

धमतरी में कृषि अधिकारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कृषि अधिकारी एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए।

धमतरी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 15 सितंबर को एसडीएम पीयूष तिवारी को मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे शीघ्र पूरी करने की मांग की है।

ज्ञापन में संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिन्हा और ब्लाक अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने बताया कि ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतनमान संशोधन, उनके कार्य क्षेत्र का पुनर्निर्धारण, मासिक स्थायी भत्ता में वृद्धि कर 2500 रुपये करने, विभागीय कार्य संपादन के लिए ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल, इंटरनेट, लैपटाप, स्टेशनरी आदि संसाधन भत्ता दिलाने समेत नौ सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

अपनी मांगों को लेकर संघ के पदाधिकारी व सदस्य लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं। आठ व नौ सितंबर को अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों ने काली पट्टी लगारक कार्य किए है। 15 सितंबर को ज्ञापन सौंपे है और अब 23 सितंबर को अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग को लेकर कामकाज बंद कर हड़ताल करने की चेतावनी दिए है। ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में कृषि अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम पीयूष तिवारी ने उनकी मांगों को शासन तक शीघ्र पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top