CRIME

जीद : बाइक चोरों की निशानदेही पर 12 चोरी की बाइकें बरामद

पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाहन चोरी करने के मामले में पंजाब जेल से प्रोटेक्शन वांरट पर लिए गए बाइक चोर चार आरोपितों की निशानदेही पर शहर थाना नरवाना 12 चोरीशुदा बाइकें बरामद की हैं। पुलिस आरोपितों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। सोमवार को थाना शहर नरवाना प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह ने बताया कि गत 14 अगस्त को नरवाना निवासी कपिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नेहरू पार्क से उसका बाइक चोरी हो गया।

पुलिस शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच को आगे बढाया तो सामने आया कि चोरीशुदा मोटरसाइकिल पंजाब के जिला संगरूर के थाना लहरा में दर्ज एक मुकद्मे में बरामद हुई है। पंजाब पुलिस ने उस मामले मे चार आरोपितो को गिरफ्तार किया था। जिस पर शहर थाना नरवाना पुलिस चारों आरोपितों को प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर पुलिस रिमांड लिया। रिमाड के दौरान पुलिस ने आरोपितों की निशनदेही पर 12 बाइकें बरामद की हैं। प्रोटेक्शन पर लिए गए आरोपितो की पहचान गांव दुग्गल खुर्द पंजाब निवासी वकील सिंह, हरनेक सिंह, निशान सिंह, पटियाला निवासी विजय कुमार के रूप में हुई। पुलिस आरोपितों से अन्य वारदतो के बारे मे पूछताछ कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top