
मीरजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मीरजापुर में साेमवार काे हलिया थाना क्षेत्र में बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चौरा गांव निवासी राजेश (35) अपने सात वर्षीय बेटे दीपक के साथ पशुओं को चराने जंगल गए थे। वापस लौटते समय अचानक गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए पिता पुत्र पलाश के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर दाेनाें की माैके पर ही मौत हो गई। चरवाहों ने घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी गई है। पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक मदद दी जाएगी।————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
