Jammu & Kashmir

कांग्रेस और राहुल गांधी संवैधानिक मूल्यों के अनादर के लिए बेनकाब: पवन शर्मा

जम्मू, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सचिव पवन शर्मा ने आज कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला और उन पर बार-बार संवैधानिक संस्थाओं को कमज़ोर करने और उनका अपमान करने का आरोप लगाया।

शर्मा ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे राहुल गांधी राष्ट्रीय महत्व के तीन प्रमुख अवसरों – लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के संबोधन भारत के मुख्य न्यायाधीश के शपथ ग्रहण और उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह से अनुपस्थित रहे।

शर्मा ने कहा राहुल गांधी और कांग्रेस ‘संविधान बचाने’ का खोखला नारा लगाते रहते हैं लेकिन जब संविधान और उसकी संस्थाओं के सम्मान की बात आती है, तो वे सबसे पहले मुँह मोड़ लेते हैं। यह अज्ञानता नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया अनादर है।

उन्होंने आगे कहा यह लगातार अनुपस्थिति अपने आप में एक संदेश है – राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को लोकतांत्रिक परंपराओं या संवैधानिक मूल्यों का कोई सम्मान नहीं है। उनके शब्द एक मुखौटा हैं लेकिन उनके कार्य राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रति उनके तिरस्कार को दर्शाते हैं।

कांग्रेस पर दोहरे मानदंडों का आरोप लगाते हुए शर्मा ने कहा वही कांग्रेस जो संवैधानिक नैतिकता की बात करती है वही कांग्रेस है जिसने अपने शासन के दौरान बार-बार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमज़ोर किया – आपातकाल लगाने से लेकर अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग करने तक। राहुल गांधी का व्यवहार लोकतंत्र के प्रति इसी अवमानना ​​की विरासत को आगे बढ़ाने के अलावा और कुछ नहीं है।

इसके विपरीत शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हमेशा संविधान को मज़बूत करने और उसकी संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है। दूसरी ओर कांग्रेस केवल नकारात्मकता, पाखंड और राष्ट्र-विरोधी नाटकों पर टिकी है।

अपने वक्तव्य के अंत में शर्मा ने जम्मू-कश्मीर और पूरे देश की जनता से कांग्रेस नेतृत्व के कपट और अहंकार को नकारने का आह्वान किया। शर्मा ने ज़ोर देकर कहा, राहुल गांधी की अनुपस्थिति व्यक्तिगत लापरवाही नहीं है – यह कांग्रेस की मानसिकता है। यह इस बात का प्रमाण है कि संविधान बचाने का उनका नारा लोगों को गुमराह करने का एक दिखावा मात्र है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top