
धर्मशाला, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी और धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा सोमवार को टीबी उन्मूलन अभियान में शामिल हुए। उन्होंने सिद्धबाड़ी स्थित तिब्बतियों के ग्यूतो करमापा मठ में राष्ट्रव्यापी टीबी उन्मूलन पहल का समर्थन करने के लिए दौरा किया। हिमाचल प्रदेश में हर साल 15 हजार टीबी के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए, सांसद गोस्वामी ने नियमित शिविरों और शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। विधायक सुधीर शर्मा ने भी टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए अपना समर्थन दोहराया।
तिब्बती डेलक अस्पताल द्वारा धर्मशाला के जोनल अस्पताल के सहयोग से टीबी मुक्त अभियान के तहत एक विशेष ‘निश्चय शिविर’ का आयोजन किया गया था। मठ के प्रभारी गुरु खसला ने बचपन में टीबी से उबरने के अपने व्यक्तिगत अनुभव को साझा करते हुए कहा कि समय पर इलाज से टीबी पूरी तरह से ठीक हो सकता है।
वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सूद और उनकी चिकित्सा टीम के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में 200 से अधिक तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं की स्वास्थ्य जांच की गई। इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के डॉ. निकेत, बीएमओ नगरोटा बगवां डॉ. रूबी और आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिन्होंने सामुदायिक आउटरीच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
