
-भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर भी आगे आए
गुरुग्राम, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । यहां खांडसा गांव में श्मशान भूमि पर कब्जे का लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पिछले दो दिन तक नगर निगम की टीम वहां कब्जा दिलवाने पहुंची मगर ग्रामीणों के विरोध के बीच टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस मामले में भीम सेना भी विरोध में आ गई है। भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने कहा है कि एक ईंट भी वहां पर लगाने नहीं दी जाएगी।
खांडसा के रहने वाले भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने कहा कि श्मशान की एक भी ईंट नहीं लगने दी जाएगी। कोई कुर्बानी देनी पड़ी तो वह भी देंगें। ग्रामीणों इस मामले में कोर्ट में पहुंचे। बता दें कि शनिवार और रविवार को नगर निगम अधिकारियों ने श्मशान घाट को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की थी। ग्रामीणों व भीम सेना के विरोध के बीच प्रशासन की टीम को पीछे हटना पड़ा।
अदालत के एक आदेश का हवाला देते हुए अधिकारी पटवारी और तहसीलदार को साथ लेकर पैमाइश करने पहुंचे थे। इस दौरान बात हुई कि मंत्री राव नरबीर सिंह व जीएमडीए के डीटीपी आर.एस. बाठ तोडफ़ोड़ करने वाले थे। ग्रामीणों की एकजुटता से ऐसा कर नहीं पाए। इस मामले में भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर व पार्षद अनीश राघव ने श्मशान घाट पर पंचायत आहुत की।
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि श्मशान घाट को किसी भी कीमत पर तोडऩे नहीं दिया जाएगा। पार्षद अवनीश राघव ने कहा कि हाईवे बनाने के नाम पर वर्षों पूर्व एनएचएआई की ओर से जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जा चुका है। कुछ लोग मुआवजा लेने के बाद भी श्मशान घाट में अपनी जमीन बता रहे हैं। इस मामले में नगर निगम के खिलाफ केस दायर किया हुआ है।
(Udaipur Kiran)
