
हरिद्वार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा गौतस्करों के समर्थन में बयान देकर, हिंदू संगठनों पर अनर्गल आरोप लगाने के विरोध में बजरंग दल ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। अमित कुमार मुल्तानिया जिला संयोजक बजरंग दल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक हरिद्वार तथा लक्सर में बालावाली चौक पर उमेश कुमार का पुतला दहन किया।
बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक सौरभ चौहान ने आरोप लगाया कि विधायक उमेश कुमार गौतस्करों को बचाने और गौहत्यारों के समर्थन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बीते दिनों लक्सर के बालावाली क्षेत्र में गौमांस की संदिग्ध गाड़ी को छुड़ाने की घटना को लेकर विधायक पर सीधा आरोप लगाया।
जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद जीवेंद्र तोमर ने कहा कि उमेश कुमार लगातार हिंदू संगठनों की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक को अपने बयानों पर माफी मांगनी चाहिए और समाज में सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों का संरक्षण बंद करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विधायक अपने बयानों पर सार्वजनिक माफी नहीं मांगते तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रान्तीय प्रचार प्रमुख पंकज चौहान, जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद हरिद्वार बलराम कपूर, विभाग सहमंत्री भूपेन्द्र सैनी, प्रांत सहसुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर, जिवेंद्र सिंह तोमर जिला मंत्री, अमित मुल्तानिया जिला संयोजक, डॉक्टर जयकरण जिला सह संयोजक, दिग्विजय सिंह, दिलप्रीत हुड्डा, बबलेश चौहान, हिमांशु भोला, रजत पाल, मुकेश वर्मा, प्रजीत सिंह, केशव गायकवाड़, बादल तोमर, कुलदीप विश्नोई, साजन वाल्मीकि, कुनाल, भूपेन्द्र धीमान, राजीव, सचिन पंडित, कमल उलियान, अमन कुमार, अभिषेक, शांतनु, आयुष, शिवा, आशीष आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
