
पौड़ी गढ़वाल, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस ने वृद्धा के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोपित गिरफ्तार किया है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 1 सितंबर को बिमला देवी, निवासी कर्णप्रयाग, चमोली ने थाना पैठाणी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी वृद्ध माता समोद्रा देवी, उम्र-85 वर्ष, निवासी ग्राम कण्डारस्यूं, पैठाणी के साथ ग्राम टीला निवासी बादल ने बर्बरता, मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी।
वृद्ध महिला के साथ हुई इस मारपीट की घटना की गंभीरता पर तत्काल जांच करने के निर्देश दिए गए। थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागसी-पतारसी व जांच-पड़ताल प्रकरण में वृद्ध महिला के साथ ही गई बर्बरता व मारपीट करने की पुष्टि की गई साथ ही आरोपित के सम्बन्ध में जानकारी की गई। एसएसपी ने बताया कि आरोपित बादल सिंह घटना के पश्चात से ही फरार चल रहा था व जांच प्रक्रिया में सहयोग नहीं कर रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा क्लेमेनटाउन, देहरादून स्थित किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया।
बताया कि आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक आनंद सिंह खरोला, हेड कांस्टेबल बृजमोहन भट्ट, विजय सिंह चौहान शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
