HimachalPradesh

डिजिटल पोस्टर, एड और रियल मेकिंग में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

हमीरपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में इंजीनियर दिवस मनाया गया। तकनीकी विवि में “नवोनमेश 2.0” के तहत दो दिवसीय कार्यक्रम तकनीकी नवाचार और सांस्कृतिक प्रतिभा का समागम रहेगा, जिसमें 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की ओर से इंजीनियर दिवस पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

इस वर्ष का इंजीनियर दिवस का विषय “डीप टेक और इंजीनियरिंग उत्कृष्टताः भारत के टेकएड को आगे बढ़ाना“ थीम रहा। इस थीम के केंद्रित विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें इंजीनियरिंग के अलावा सभी विभाग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पहले दिन में छात्रों के ज्ञान, कौशल और रचनात्मकता को परखने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें मैराथन ऑफ स्किल्स, एरेना ऑफ फैट्स, माइंड ड्यूल, कोलाज मेकिंग, डिजिटल पोस्टर मेकिंग, एड/रियल मेकिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक एडिटिंग के मुकाबले हुए। इन गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपनी तकनीकी समझ और नवाचार का लोहा मनाया। साथ ही ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिसमें गेमिंग के क्षेत्र में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे दिन को सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित होगी, जिसमें नृत्य, गायन, नाटक, और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल है। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए, जिन्होंने तकनीकी व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया होगा।

तकनीकी विवि के कुलपति प्रो राजेंद्र वर्मा, अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार, कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने विद्यार्थियों को इंजीनियर दिवस की बधाई दी और ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर सहभागी होने के लिए प्रेरित किया।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top