
राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन
जोधपुर, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में प्रथम चैलेंज कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता में उच्च स्तरीय मुकाबले देखने को मिले। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के मुख्य आथित्य में आयोजित फाइनल मैच पुरूष वर्ग में इंडियन बैंक की टीम विजेता रही। महिला वर्ग में नॉर्दन रेलवे वूमेन टीम विजेता रही। एम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों का हुजूम उमड़ा।
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बास्केट बॉल संघ जोधपुर के अध्यक्ष होने के नाते विविध राज्यों से आए खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों का स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत पूरे मैच में मौजूद रहे।
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय के आईजी एमएल गर्ग, जोधपुर एम्स के निदेशक डॉ गोवर्धन दत्त पुरी, जोधपुर बास्केट बॉल संघ के सचिव देवेन्द्र सिंह चौहान, सचिव राजस्थान संघ देवेन्द्र सिंह शेखावत, ओलंपियन एवं अर्जुन अवॉर्डी हनुमान सिंह राठौड़ सहित अनेक गणमान्य लोग और भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी फाइनल मैच में मौजूद रहे।
सचिव देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि जिला बास्केटबॉल संघ जोधपुर के तत्वाधान में एम्स स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित फस्र्ट चैलेंज कप बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में विजेता इंडियन बैंक को तीन लाख एवं उपविजेता टीम को दो लाख का पुरस्कार दिया गया। सेमीफाइनल में पहुंची अन्य दो टीमों भारतीय सेना एवं मध्य प्रदेश टीम को 30-30 हजार, अन्य भाग लेने वाली टीमों को बीस हजार की इनामी राशि प्रदान की गई।
(Udaipur Kiran) / सतीश
